Delhi-Mumbai SpiceJet flight News :स्पाइसजेट के दिल्ली से मुंबई जा रहे विमान SG 9282 में सोमवारको उस समय हंगामा मच गया जब दो यात्रियों ने टैक्सींग के दौरान अनुशासनहीनता करते हुए जबरन कॉकपिट में जाने की कोशिश की, स्पाइसजेट की ओर से जारी बयान में कहा गया की “केबिन क्रू, अन्य यात्रियों और कैप्टन द्वारा बार-बार रोके जाने के बावजूद दोनों यात्री अपनी सीटों पर लौटने को तैयार नहीं थे.” यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, फ्लाइट कैप्टन ने विमान को रनवे की ओर ले जाने के बजाय वापस बे पर लाने का निर्णय लिया. इसके बाद दोनों यात्रियों को विमान से उतारकर CISF के हवाले कर दिया गया.
#delhimumbaiflight #spicejetflight #fightinflight #delhimumbaispicejetflight #commotioninspicejetflight #oneindiahindi
~PR.338~HT.408~ED.106~GR.122~